Taaza Savera

अक्षय कुमार के अफेयर्स की कहानिया जान लो कितने लोगो के साथ अक्षय के प्रेम सम्बन्ध रह चुके है

अक्षय कुमार के अफेयर्स की कहानिया जान लो कितने लोगो के साथ अक्षय के प्रेम सम्बन्ध रह चुके है?

अक्षय कुमार के अफेयर्स की कहानिया जान लो कितने लोगो के साथ अक्षय के प्रेम सम्बन्ध रह चुके है भारत के जाने माने अभिनेता अक्षय कुमार वह किसी पहचान के मोहताज नहीं है.
वैसे तो बॉलीवुड यानी की फिल्म सितारों की दुनिया की जिंदगी बहुत रंगीन ही होती है पर क्या आप जानते हो कि अक्षय कुमार की जिंदगी भी
बहुत ही रंगीन है. पर क्या आप जानते हो ट्विंकल खन्ना से शादी करने से पहले अक्षय कुमार के और कई अफेयर्स भी रह चुके हैं. चलिए फिर जानते हैं अक्षय कुमार के इन अफेयर्स के बारे में हालांकि अक्षय कुमार की आज उम्र 55 साल की हो गई है.

1.शिल्पा शेट्टी:

लिस्ट में पहला नाम आता है शिल्पा शेट्टी का शिल्पा शेट्टी और अक्षय कुमार के की नजदीकियों की खबर काफी तेज़ी से फैली थी लेकिन क्या आपको पता है ट्विंकल खन्ना के अक्षय कुमार की जिंदगी में आ जाने के बाद शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार से दूरियां बना ली अच्छी भाषा में बोले तो डबल डेट कर रहे थे. अक्षय कुमार शिल्पा शेट्टी की यह प्रेम कहानी किसी से ढकी छुपी नहीं है.

2.सुष्मिता सेन:

इस में दूसरे नंबर पर आती है सुष्मिता सेन क्या आपको पता है पूर्व मिस यूनिवर्स रह चुके सुष्मिता सेन के साथ भी अक्षय कुमार के नजदीकी रिश्ते रहे हैं.  सुष्मिता के अफेयर्स के किस्से तो अभी ललित मोदी के साथ में फिलहाल बहुत फेमस हुए थे एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन ने बताया था कि अक्षय कुमार और सुष्मिता को उन्होंने अपनी रंगी हाथों से पकड़ा था.

3.रेखा:

बॉलीवुड में कुछ ऐसे अफेयर्स भी रह चुके है जिसके बारे में लोगो को बताने की जरुरत नहीं पड़ता है उसमे से एक प्रेम कहानी रेखा और अक्षय कुमार की भी है दोस्तों अपने समय में रेखा और अक्षय कुमार की ये अफेयर्स बहोत सुर्खियों में था. आपको ये जान के हैरानी होगी की अक्षय कुमार रेखा से १३ साल छोटे है. ये कहानी की शुरुआत होती है जब अक्षय कुमार १९९६ में फिल्म खिलाड़ियों के खिलाडी कर रहे थे आपको पता ही होगा की इस फिल्म में रेखा और रवीना टंडन भी थी और इस फिल्म में कई रोमांटिक सन भी थी इसी बिच में रेखा और अक्षय की नजदीकियां बढ़ने लड़ी थी.

4.प्रियंका चोपड़ा:

प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार के अफेयर्स की कहानी भी काफी चर्चे में थी शादी के बाद ये अक्षय कुमार का पहला अफेयर्स था दरअसल शादी के बाद लोगो को लगा की अक्षय की अफेयर्स का सिलसिला बंद हो गया है पर ऐसा हुआ नहीं शादी के तुरंत बाद प्रियंका के साथ अफेयर्स की कहानी मीडिया में चलने लगी थी लेकिन उसके बाद ऐसा कुछ हुआ की अक्षय और प्रियंका चोपड़ा एक दूसरे से अलग हो गए और कभी कोई फिल्म एक साथ नहीं किया अगर एक रिपोर्ट की माने तो ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार को मन कर दिया था प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म करने से.

5. कैटरीना कैफ:

कैटरीना कैफ और अक्षय कुमार की प्रेम कहानी बोलो या फिर अफवाह दोनों माना जा सकता है दरअसल हुआ ये था की अक्षय और कैटरीना कैफ की एक साथ कई फिल्म आने के बाद मीडिया और लोगो को लगा की अक्षय का अफेयर्स कैटरीना कैफ के साथ चल रहा है हाला की अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने कभी भी इसके विषय में कभी खुल के नहीं बोला लेकिन ये सच है की इन दोनों ने एक से बड़के एक फिल्म बॉलीवुड को दिया है. हमको दीवाना कर गए, नमस्ते लंदन, वेलकम, ‘सिंह इस किन्न्ग, दे दाना दान, तीस मार खान, सूर्यवंशी और भी कई.

Exit mobile version