इंडिया के प्रमुख टूरिज्म वाले प्लेसेस जहा आपको जरूर जाना चाहिए घूमने के लिए वैसे तो भारत में बहोत ही ज्यादा खूबसूरत जगह है घूमने के लिए और देश दुनिया से लोग एते भी है वह पे लोग घूमने के लिए लेकिन आज हम बात करेंगे की देश में कुछ बहोत ही खूबसूरत जगह जहा पे आप सबके एक ना एक बार घूम के आना चाहिए ताकि आप सबको पता लगे की हमारे देश में भी अच्छी जगह है घूमने जैसी. तो चलिए सुरु करने है भारत के सबसे खूबसूरत जगह के बारे में.
1. लक्षदीप:
जी विदेश से भी ज्यादा खूबसूरत है तो चलिए जानते है. लक्षदीप के बारे में.
लक्षदीप आजकल ट्रेंडिंग पे है क्यों की प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी जी की एक विजिट ने लक्षदीप को ट्रेंडिंग पे ला दिया है. हालांकि लक्षदीप
2. अंडमान निकोबार द्वीप:
इस लिस्ट पे दूसरे नंबर पे अंडमान निकोबार द्वीप आता है हलाकि अंदमान में कई फेमस चीजे है जैसे की सेलुलर जेल, चिड़िया टापू, राधानगर बीच, बाराटांग आइलैंड, डिगलीपुर, हेवलॉक आइलैंड, एलीफैंट बीच, डिगलीपुर, रॉस आइलैंड, माउंट मणिपुर नेशनल पार्क, नील आइलैंड, भरतपुर बीच डी ऐसी कोई बीचेस और भोत सारे खूबसूरत प्लेसेस है जिसे देखके आपकी आंखे और मन खुश हो सकती है।
3. गोवा:
गोवा भारत का एक भोत ही फेमस जगह है जहा पे लोग देश विदेश से गोवा घूमने आते है गोवा के बीचेस देखने लायक है जैसे की बासीलीक ऑफ़ बोम जीसस, दूधसागर फाल्स , अगुआदा फोर्ट , इमैक्युलेट कन्सेप्शन, चपोरा फोर्ट, हर्वलेम वाटरफॉल्स, सिंक्वेरिम बीच ऐसे ही और कई जगह है देखने और घूमने लायक है.
4. मनाली:
मनाली के बारे में कोन नहीं चाहता रोमांटिक प्लेसेस और हिमाचल प्रदेश मनाली मनाली ब्यास नदी के तट पर बसा मनाली, हिमालय के मध्य में अपनी बर्फ से ढकी चोटियों, हरी-भरी घाटियों और दिल को छू लेने वाले साहसिक अनुभवों से आपकी सांसें रोक लेगा।
चलिए अब हम जानते है कुछ फेमस जगहों की तरफ
रोहतांग पास, हिडिम्बा देवी टेम्पल, सोलंग वैली, ओल्ड मनाली, मनु टेम्पल, मणिकरण साहिब, अर्जुन गुफा, सेठां वैली, अटल टनल, नेहरू कुंड , ओल्ड मनाली स्नो पॉइंट, शोजा, हिमाचल प्रदेश , ऐसे ही कुछ बेहतरीन जगह आपको घूमने को मिल जायेगा,
5. श्रीनगर:
धरती पे स्वर्ग कहा जाने वाला कश्मीर का एक सहर श्री नगर ‘पृथ्वी पर स्वर्ग’ के रूप में प्रसिद्ध, श्रीनगर केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर में झेलम नदी के तट पर स्थित है। श्रीनगर स्थिर हाउसबोट और डल झील पर गोंडोला-प्रकार की नावों- शिकारा के लिए जाना जाता है। शांत डल झील और निगीन झील से सुसज्जित,
चलिए जानते है ऐसे ही कुछ फेमस जगह के बारे में, दाल लेक, इंदिरा गाँधी मेमोरियल तुलिप गार्डन, शालीमार बाघ मुग़ल गार्डन, हरी परबत फोर्ट, श्री शंकराचार्य टेम्पल, पारी महल, जामिआ मस्जिद श्रीनगर, ऐसे ही कुछ ला जबाब जगह श्री नगर के जहा आपको एक बार जरूर जाना चाहिए एक बार इस स्वर्ग को जरूर देखनी चाहिए.
6. पोदिचुररय:
पांडिचेरी, जिसे आधिकारिक तौर पर पुडुचेरी के नाम से जाना जाता है, और आमतौर पर सिर्फ पोंडी के रूप में जाना जाता है, भारत के सात केंद्र शासित प्रदेशों में से एक है. चलिए अब जानते है पोंडिचुररय के कुछ फेमस प्लेसेस के बारे में, प्रोमेनेड बीच, श्री औरोबिन्दो आश्रम, पैराडाइस बीच पांडिचेरी ट्रैंक्वेबर, चुण्णम्बार बोट हाउस , बासीलीक ऑफ़ थे सेक्रेड हार्ट ऑफ़ जीसस पांडिचेरी, ऑरोविले, सेरेनिटी बीच,
7. उदयपुर:
उदयपुर, “झीलों का शहर”, भारत के राजस्थान के मुकुट में एक रत्न के रूप में खड़ा है। अरावली पर्वतमाला के बीच बसा यह शहर अपने शाही आकर्षण, ऐतिहासिक भव्यता और प्राकृतिक परिदृश्यों से आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर देता है। चलिए अब हम जानते है की उदयपुर आप अगर राजस्थान गए है तो आपको सिटी पैलेस के बारे में सुना ही होगा जी है दोस्तों ऐसे ही कुछ खूबसूरत