कौन है रनबीर कपूर:
एनिमल मूवी रेटिंग और रिव्यु रनबीर कपूर भारत के जाने माने एक्टर ऋषि कपूर और नीतू सिंह के बेटे है और रनबीर कपूर खुद एक बहोत ही बेहतरीन एक्टर है
रनबीर कपूर की जन्म २८ सितम्बर १९८२ को हुआ है
हलाकि रनबीर कपूर ने अपने पहले ही फिल्म से लोगो को बता दिया था की वो एक बहोत ही अच्छे एक्टर है हलाकि उनकी पहले फिल्म सावरिया भोत ही बुरी तरीके से फ्लॉप हो गे थी लेकिन उसके बाद भी वो रुके नहीं
और उसके बाद रनबीर कपूर ने एक के बाद एक अच्छी फिल्म दिया
हलाकि रनबीर कपूर ने अपने फिल्म जीवन की शुरुआत पहले सहयोगी निर्देशक के रूप में फेमस डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के साथ किया था.
रनबीर कपूर के कुछ फिल्मो के नाम
- सावरिया
- वेक उप सीड
- अजब प्रेम की गजब कहानी
- राकेट सिंह -सेल्समैन ऑफ़ थे ईयर
- राजनीती
- रॉकस्टार
- बर्फी
जैसी रनबीर कपूर ने फिल्म दिया बॉलीवुड को हलाकि की रनबीर कपूर के फिल्म जीवनी में बहोत से कठिनायों का सामना करना पड़ा लेकिन वो मने नहीं कई फिल्मे फ्लॉप होने के बाद अब इनका सितारा फिर से चमकता हुआ दिख रहा है अभी एक से दो सालो ने रनबीर ने कुछ अच्छे और हिट फिल्मे भी देने लग गए है जैसे की शमशेर और ब्रह्मास्त्र ये फिल्मे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कई नए रिकॉर्ड बनाये है. और वैसे भी रनबीर कपूर के नाम पे कई रिकॉर्ड भी है जैसे की अपने पहले ही फिल्म में फिल्मफेयर अवार्ड और टोटल ७ अवार्ड्स और 2012 से फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 सूची लिस्ट में भी इनका नाम है
एनिमल मूवी रेटिंग और रिव्यु फिल्म एनिमल जो की १ दिसंबर २०२३ को रिलीज़ हो चुकी है चलिए जानते है एनिमल मूवी का रेटिंग और रिव्यु
एनिमल मूवी अगर आपको देखनी है तो इससे जुडी कुछ बात जान ले.
संदीप रेड्डी वंगा के डायरेक्शन में बानी ये फिल्म जिसका बजट १०० करोड़ है. ये मूवी करीब ३/५ घंटे की फिल्म है।
स्टार् कास्ट :
स्टार कास्ट की बात करे तो रणबीर कपूर , अनिल कपूर , बॉबी देओल , रश्मिका मंदाना इस फिल्म में ये लोग लीड रोल में नजर आएंगे।
स्टोरी :
बात करे कहानी की तो एनिमल मूवी की कहानी बहोत ही बेहतरीन है। रणबीर कपूर जो की बेटे के रोल कर रही है और अनिल कपूर उनके पिता, पिता और पुत्र के प्यार की कहानी देखने को मिलेगा इस फिल्म में लेकिन अगर आप ये फिल्म परिवार के साथ देखना चाह रहे है तो आप सोच सझके जाये क्यों की मूवी में बहोत सारे एडल्ट दृश्य भी देखने को मिल सकते है।
एक्टिंग :
फिल्म में एक्टिंग की बात करे तो सारे के सारे एक्टर और एक्ट्रेस बहोत ही अच्छे किरदार में दिखेंगे और उनकी एक्टिंग इससे भी ज्यादा अच्छी खास कर दोनों लीड एक्टर और एक्ट्रेस की रणबीर और रश्मिका का एक्टिंग तो सराहनी है। रणबीर कपूर आपको एक अलग ही लुक और एक्टिंग में नजर आएंगे अगर आप रणबीर के फैन में से है तो आपको ये फिल्म रणबीर के करियर की शायद सबसे अच्छी फिल्म लगे.
रिव्यु :
ये फिल्म जब से सिनेमा में लगी है तब से नए से नया रिकॉर्ड बना रही है। जी हा दोस्तों ये फिल्म रणबीर के करियर की सबसे अच्छी फिल्म में से एक मानी जा रही है। आप को बता दू की ये फिल्म लोगो को बहोत ही पसंद आ रही है। जिसे पूछे सब रणबीर की एक्टिंग और फिल्म के एक्शन के दीवाने हो गए है. एनिमल मूवी ०१ दिसंबर २०२३ में रिलीज़ के बाद ही लोगो के दिल में जगह बना ली है।
मूवी की टोटल बजट १०० करोड़ है संदीप रेड्डी वंगा की ये मूवी ने टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ९१७.८२ करोड़ है. ये मूवी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली मूवी के लिस्ट में शामिल है.