कोटक महिंद्रा बैंक के CEO, MD, उदय कोटक ने दिया अपने पद से इस्तीफा
कोटक महिंद्रा बैंक के CEO, MD, उदय कोटक ने दिया अपने पद से इस्तीफा:उदय सुरेश कोटक का जन्म १५ मार्च १९५९ गुजरती हिन्दू परिवार में हुआ था, उदय कोटक ने मुंबई यूनिवर्सिटी से अपना एजुकेशन लिया इन्होने अपना बेचलर डिग्री स्य्देंहम कॉलेज से की और पोस्टग्रेडुएशन जमनालाल बजाज इंस्टिट्यूटऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज से पूरा की उदय कोटक ने MBA के बाद कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनेंस लिमिटेड चालू किया. उदय कोटक ने पल्लवी कोटक से शादी किया और उनके दो बचे भी है.इसके बाद उदय कोटक ने कभी मूड के नहीं देखा
कोटक महिंद्रा बैंक के CEO, MD, उदय कोटक ने दिया अपने पद से इस्तीफा:बैंक की हुई मीटिंग के दौरान उदय कोटक के इस्तीफे पर बिचार किया गया. एक सितम्बर २०२३ से उदय कोटक , कोटक महिंद्रा बैंक के CEO और MD नहीं रहे.
कोटक महिंद्रा बैंक का CEO और MD कौन होगा.
अब उनकी जगह दीपक गुप्ता बैंक के सारे काम काज संभालेंगे
आपको बताता चालू की आतंरिक व्यवस्था के तहत उदय कोटाक की जगह कोटक महिंद्रा बैंक का सारा काम काज अब दीपक गुप्ता संभालेंगे, दीपक गुप्ता बैंक के जॉइंट मैनेजिंग डायरेक्टर है और अब गुप्ता ३१ दिसंबर २०२३ तक कोटक महिंद्रा बैंक के MD और CEO भी रहेंगे। लेकिन अभी भी इसके लिए रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और मेंबर्स ऑफ़ बैंक से परमिशन लेना बाकि है. दीपक गुप्ता कोटक में कई बड़े पद पर भी रह चुके है इन्होने १९९९ में कोटक ज्वाइन किया था उसके बाद इनका बहोत ही महत्वा पूर्ण भूमिका रहा है कोटक को खड़ा करने में २००३ में जब कोटक को ंबफ्क का में कन्वर्ट हुआ तो दीपक गुप्ता को कोटक महिंद्रा प्राइमस का पहला सीईओ भी चूका गया था .ये फैसल कैसा है और किस तरीके लिए गया है चलिए जानते है.
कोटक ३८ साल पहले ने १९८५ में कोटक महिंद्रा बैंक की सुरुवात की थी। ये सबकी जानकारी देते हुइ उदय कोटक ने ट्वीट में अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही
कोटक कब की सुरुवात कब और कैसे हुआ
उदय कोटक ३८ साल पहले ने १९८५ में कोटक कैपिटल मैनेजमेंट फाइनेंस की सुरुवात करते है. अपने फॅमिली और दोस्तों से ३० लाख रुपये लेके। आनंद महिंद्रा और उनके पिता ने १ लाख रुपये इस कंपनी में इन्वेस्ट किया जिसके बाद इसका नाम कोटक महिंद्रा फाइनेंस रखा गया था.
फेब्रुअरी २००३ में कोटक महिंद्रा फाइनेंस को रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा बैंकिंग का लाइसेंस मिला इसके साथ ही नॉन बैंकिंग इंस्टीटूशन अब बैंक में बदल दिया गया अब इसके बाद कोटक महिंद्रा फाइनेंस का नाम कोटक महिंद्रा बैंक रख दिया गया. कुछ ही समय के अंदर उदय कटक ने अपनी बिज़नेस भोत डाइवर्स कर दिया जैसे की स्टॉकब्रोकिंग , इन्वेस्टमेंट बैंकिंग , कार फाइनेंस, लाइफ इन्शुरन्स एंड म्यूच्यूअल फंड्स.
कोटक महिंद्रा बैंक का रेवेन्यू ६७,९८१.०२ करोड़ भारती रुपये है
और बैंक के पास टोटल एसेट्स ६,२०,४२९.७३ करोड़ भारती रुपये का है.
पुरस्कार
२०१४ में उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग वर्ल्ड एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अपने नाम किया था
2015 में उन्होंने इकोनॉमिक टाइम्स द्वारा ‘बिजनेस लीडर ऑफ द ईयर अवॉर्ड’ जीता ऐसे ही और कई पुरस्का है उनके नाम.
कोटक महिंद्रा बैंक के बारे में कुछ अतरिक्त बाते
कोटक महिंद्रा बैंक १९८५ का फार्मेशन हुआ आज के समय में कोटक महिंद्रा बैंक के पास दिसंबर २०२३ में कुल १८६९ ब्रांचेज है और ३२३९ एटीएम. ये भारत की एक लीडिंग फाइनेंस इंस्टीटूशन है. २०२४ के डाटा के अनुसार ये बैंक 94274 करोड़ का रेवेनुए किया है.
प्रोडक्ट
कंस्यूमर बैंकिंग
कमर्शियल बैंकिंग
इन्शुरन्स
क्रेडिट कार्ड्स
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग
मॉर्गेज लोन्स
प्राइवेट बैंकिंग
प्राइवेट इक्विटी
इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट
एसेट मैनेजमेंट
म्यूच्यूअल फंड्स
एक्सचेंज -ट्रेडेड फंड्स
इंडेक्स फंड्स
वेल्थ मैनेजमेंट
स्टॉकब्रोकिंग
रिस्क मैनेजमेंट