Taaza Savera

चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी आईपीएल का पहला मैच

चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी आईपीएल का पहला मैच

चेन्नई सुपर किंग और आरसीबी आईपीएल का पहला मैच जैसे की आप सबको पता ही है बस कुछ ही दिनों में इंडिया का फेस्टिवल आईपीएल स्टार्ट होने वाला है जी हा दोस्तो और पहले ही मैच सबसे बड़ी और अच्छी मैच होने वाली है. तो आज हम जानेंगे की इस मार्च में कौन सी टीम अपना जलवा बरकरार रखती है और कौन सी टीम हार का सामना करती है.

अगर आप ड्रीम ११ या और ऐसी ही एप्प में पैसा लगाते हो तो आपको ये पढ़ना बहोत ही जरुरी है ध्यान से देखिए आप हो सकते हो माला माल.

चिदंबरम स्टेडियम , चेन्नई पिच की कंडीशन

तो पहले बात करते है पिच के कंडीशन की पिच के रिपोर्ट्स की पिच कैसा बिहेव करेगा आपको बता दे तो आरसीबी और चेन्नई की मैच जिस पिच पे खिली जा रही है उस पिच पे सब मिला के १३० मैच खेले जा चुके है ६९ फर्स्ट बैटिंग करने वाली टीम मैच जीती है और ५९ दूसरी बारी में बैटिंग करने वाली टीम मैच जीती है और दो टाइड रहा है और बात करे एवरेज टोटल की तो १५८ एवरेज रहा है यह पिच काफी एवरेज रन वाली पिच है वहा पे आईपीएल के पहले मैच पे आपको १५० या १६५ टोटल रन देखने को मिल सकता है हालाकि १६० के नीचे का स्कोर बहोत ही आसानी से चेस किया जा सकता है और ये पिच स्पिनर के लिए बहोत ही अच्छी पिच मनी जाती है और अगर १६० के ऊपर का स्कोर बनाए जाए तो जीतना मुस्किल हो सकता है इस पिच पे भी चेन्नई और बैंगलोर पहले भी भीड़ चुके है जिसमे चेन्नई २१ बार जीत हासिल किया और बैंगलोर १० बार लेकिन धोनी के कैप्टन्सी के बारे में कोण नहीं जनता है.

टीम प्रिपरेशन

टीम प्रिपरेशन की बात करे तो इसमें भी चेन्नई ही सबसे आगे नजर आ रही है पिछला रिकॉर्ड देखे तो पता लगता है चेन्नई ने पिछले साल टोटल १६ मैच खेली थी जिसमे से 14 लीग मैच थी बाकी 2 नॉकआउट मैच बात करे टोटल मैचेज में तो चेन्नई टोटल १० मैच जीती थी पिछले सीजन के आईपीएल में और वही 5 मैच में हार का सामना करना पड़ा था
वही बात करे पिछले सीजन में तो चेन्नई पहले बैटिंग करते हुए ६ मैच में जीत हसली की है और दूसरी बारी में बैटिंग करते हुए 4 बार जीती है वही बात करे बैंगलोर की तो बैंगलोर ने टोटल १४ मैच खेली थी जिसमे बैंगलोर को ७ मैच में जीत मिला और ७ मैच में ही हार का सामना करना पड़ा हालाकि बैंगलोर पिछले सीजन में टेबल प्वाइंट पे 6 पोजीशन में थी और नॉकऑउट मैचेज से पहले ही बाहर हो गई थी बात करे बंगलोरे की पहले बैटिंग करते हुए आरसीबी ५ मैच में जीत हासिल किया है और ४ मैच में हार का सामना करना पड़ा था और सेकंड बैटिंग करते हुए बंगलोरे ने 3 मैच में जीत का सामना करना पड़ा और २ मैच हारी है.

चेन्नई और रॉयल चैलेंजर्स बंगलोरे टीम के प्लेयर्स

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान ), अजिंक्य रहने , रविंद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर , अरवल्ली अविनाश , ऋतुराज गायकवाड़ , डेरिल मिचेल , रचीं रविंद्र , मिचेल सेंटनेर , दीपक चाहर , महीश तीक्षणा , तुषार देशपांडे , मुकेश चौधरी , मुस्ताफ़िज़ुर रहमान , सिमरजीत सिंह , सहायक रशीद , समीर रिज़वी , मोईन अली , शिवम् दुबे , राजवर्धन हंगरगेकर , अजय मंडल , निशांत संधू

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): फाफ दू प्लेसिस (कप्तान ), विराट कोहली , दिनेश कार्तिक , मुहम्मद सिराज , ग्लेंन मैक्सवेल , टॉम कुर्रान , कमरों ग्रीन , लौकी फेर्गुसन , विल जैक्स , रेस टोप्ले , अनुज रावत , आकाश डीप , सौरव चौहान , रजत पाटीदार , मनोज भांडगे , यश दयाल , राजन कुमार , हिमांशु शर्मा , कारण शर्मा , स्वप्निल सिंह , महिपाल लोमरोर , सुयश प्रभुदेसाई , मयंक डगर , अलजारर जोसफ

 

Exit mobile version