Taaza Savera

प्रोविडेंड फण्ड क्या है प्रोविडेंट फण्ड के सब नियक

प्रोविडेंड फण्ड क्या है प्रोविडेंट फण्ड के सब नियक

प्रोविडेंड फण्ड क्या है प्रोविडेंट फण्ड के सब नियक दोस्तों आज हम बिस्तर से जानेंगे की प्रोविडेंड फण्ड क्या है? PF का फुल फॉर्म है  प्रोविडेंड फण्ड हर इंसान अपनी सेविंग  बढ़ाने  के  लिए अपने सैलरी में  कुछ इनकम इन्वेस्टमेंट करता है अपना भबिस्य सिक्योर करने के  लिए  प्रोविडेंड फण्ड में पैसे  निवेश  करता है चाहे वह सरकारी नौकरी कर रहे  हो या प्राइवेट अगर आप सलारिएड एम्पलॉईड है और आपकी सैलरी 15000/- प्रति माह है तो आपके एम्प्लायर को आपके PF अकाउंट में हर महीना PF का पैसा जमा करना होगा. प्रोविडेंट फण्ड या पेंशन फण्ड का दूसरा नाम भविष्य निधि है इसका उद्देश्य बस इतना है की एम्प्लोयी को उनके रिटायरमेंट के समय कुछ बाड़ी राशि मिले ताकि उनका जीवन अच्छे से गुजर सके और ये स्कीम पेंशन फण्ड से अलग है इसमें एकसाथ और मंथली पेंशन भुगतक दोनों के भाग होता है.

यह मान्यता प्राप्त भविष्य निधि का सबसे सामान्य प्रकार है 20 या उससे अधिक कर्मचारियों वालो लग भाग सभी संगठन आमतौर पर इस EPFO में रजिस्टर करते है.

PF सैलरी से कैसे कैलकुलेट करते है.

पीएफ कैलकुलेट कैसे करे:

हर एक एम्प्लोयी के पीएफअकाउंट में कितना पैसा जमा किया जाता है, इसकी गणना करने के लिए सरकार के कुछ नियम बनाये है। किसी भी कंपनी के  पीएफ. में दो योगदान होते है एक तो एम्प्लोयी के खुद के होते  है और दूसरा कंपनी के कंट्रीब्यूशन होते है.

कंट्रीब्यूशन   हर महीने पीएफ अकाउंट में अपने बेसिक सैलरी का 12 प्रतिशत महंगाई भाते के साथ योगदान करता है.
उदहारण के लिए : मन लीजिये बेसिक सैलरी 15000 प्रति माह है तो एम्प्लोयी को 15000 का 12% जो की 1800/- होगा उसे ए प फ अकाउंट में जमा करना होगा और इसे एम्प्लोयी का कंट्रीब्यूशन कहते है |
इसके के साथ पेंशन का कंट्रीब्यूशन भी जाता है जिसको ईपीएस कहते है.
 
पीएफ में एम्प्लायर का योगदान क्या होता है 
पीएफ में एम्प्लायर का कंट्रीब्यूशन 12% में से एम्प्लायर को एम्प्लोयी पेंशन योजना में 8.33% हर महीना में योगदान देना होता है।  जब की बचा हुआ 3.67% प .फ. में योगदान करना होता है।  इस प्रकार 15000 रुपये का 3.67% 550/- प .फ. कंट्रीब्यूशन होगा
 
ऐसे ही 15000 रुपये Salary वाले व्यक्ति के लिए हर महीने EPF कहते में कुल योगदान एम्प्लोयी का योगदान और एम्प्लायर का योगदान होगा 2350/- होगा.
पीएफ के फायदे 
वैसे तो पीएफ के कई सरे फायदे है
जैसे :
1. लॉन्ग टर्म फाइनेंसियल सिक्योरिटी
2. टैक्स फ्री सेविंग्स

एडवांस प्रोवाइडर फण्ड कैसे निकाले

हलाकि की रिटायरमेंट से पहल भी इस प्रोविडेंट फण्ड को आप निकाल सकते हो लेकिन इसके लिए सर्कार ने कुछ नियम बनके रखे है जैसे की अगर आपको पैसे की बहोत जरूर है और आपको प्रोविडेंट फण्ड का पैसा निकलना है तो आप इसे आसानी से निकल सकते हो जिसको है एडवांस पीएफ बोलते है सर्कार द्वारा ये सुबिधा बहोत ही सराहनी है क्यों की ये पैसा आपका है और आपको अपने जरुरत में मिल सकत है. चलिए जानते है की किन- किन करने से आप एडवांस प्रोविडेंट फण्ड आपको दिया जा सकता है

कंडीशन

मेडकल इमरजेंसी के लिए अगर आपके घर में या आपको कोई बीमारी है और आप ये पैसे निकलना चाहते है तो आपको ये पैसे मिल सकते है
शादी के लिए आपको ये पैसे मिल सकते है
ऐसे ही और कई कारन है जिनके लिए आप पीएफ का पैसा निकाल सकते हो
लेकिन इसके लिए भी कुछ नियम है जैसे की आपको पीएफ का पूरा का पूरा पैसा नहीं मिलने वाला है तो पीएफ कंट्रीब्यूशन का ७५% ही आप एडवांस पीएफ निकाल सकते हो एडवांस पीएफ को निकलने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा जो की ऑनलाइन है एपफओ के साइट पे https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ उस फॉर्म का ३१ है ये फॉर्म सिर्फ आपको एडवांस पीएफ निकलने के लिए ही काम आएगा पूरा फुल एंड फिनाले निकलने के लिए आपको अलग फॉर्म भरना होगा है जो की ऑनलाइन ही मिल जायेगा
Exit mobile version