Taaza Savera

रेटिरमेंट से पहले विराट कोहली ने ये सारे रिकॉर्ड किये अपने नाम और रचा इतिहास

Virat Kohli 50 -100

रेटिरमेंट से पहले विराट कोहली ने ये सारे रिकॉर्ड किये अपने नाम और रचा इतिहास

रेटिरमेंट से पहले विराट कोहली ने ये सारे रिकॉर्ड किये अपने नाम और रचा इतिहास विराट कोहली इस नाम को सिर्फ देश में ही नहीं पुरे क्रिकेट दुनिया लोग जानते है रन मशीन के नाम से भी लोग जानते है इन्हे विराट कोहली ने ये सारे रिकॉर्ड किये अपने नाम और रचा इतिहास ने इंडिया vs  न्यूजीलैंड के साथ सेमि फाइनल में कई रिकॉर्ड बनाया और तोड़े भी सेमि फाइनल के इस सतक के बाद दुनिया के एक एकलौते बैटर बन गए है जिसके ५० वन डे इंटरनेशनल सतक बनाया है. चलिए जानते है कैसे विराट कोहली ने ODI बना के रचा इतिहास.

दर असल इससे पहले ये रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पे था सचिन तेंदुलकर ने ४९ सतक बनाये थे।  पर विराट ने इस रिकॉर्ड को भी अपने नाम कर लिया है।

 कोहली प्रोफाइल :

Date of Birth 5 November 1988
Height 5.9
Batting Right-Handed
Bowling Right-Handed
Wife Anushka Sharma
Debut 18 August 2008

विराट कोहली इंडिया के फार्मर कैप्टन और भारत के एक महान बॅट्समन है।  विराट कोहली का जन्म दिल्ली में हुआ था।  इनके पिता का नाम प्रेम कोहली और माता का नाम सरोज कोहली है।  विराट कोहली के पिता पेसे से एक क्रिमिनल लॉयर थे।  विराट कोहली के एक भाई और बहन है भाई नाम विकास है और   बहन भावना

इसका स्कूलिंग दिल्ली के विशाल भर्ती पब्लिक स्कूल में हुआ स्कूलिंग के दौरान विराट कोहली के पिता ने इन्हे राजकुमार शर्मा से से मिलाया

राजकुमार शर्मा ने विराट कोहली के टैलेंट को पहचाना और इसके बाद उनके पिता ने विराट को प्रोफेशनल क्रिकेट अकादमी में भर्ती करा दिया

उसके बाद विराट के बहोत ही बेहतरीन प्रदर्शन रही डोमेस्टिक करियर में

विराट कोहली का अंडर १९ सिलेक्शन:

उसके बाद विराट कोहली का जुलाई २००६ में इंग्लैंड टूर में अंडर १९ में सेलक्शन हुआ

विराट कोहली इंटरनेशनल करियर की सुरुवात:

इसके बाद विराट का इंटरनेशनल अगस्त २००८ में विराट कोहली का डेब्यू हुआ श्री लंका टूर था. इसके बाद विराट कभी टीम के अंदर तो कभी बहार लेकिन २०११ में एक सीरीज में सचिन को रेस्ट दिया गया उस मैच सीरीज में विराट को मौका मिला इस सीरीज में विराट कोहली पहले बैट्समेन बने जिसके दो संतुरिएस बनायीं मात्र २२ के उम्र में इसके बाद विराट कोहली ने कभी मूड के देखा ही नहीं एक के  बाद के रिकॉर्ड बनाया

विराट कोहली के इंटरनेशनल सतक:

  1. वर्ल्ड कप २०२३ में के रिकॉर्ड कई रिकॉर्ड बने विराट कोहली दुनिया के अकेले बैट्समेन है जिह्नोने ८ बार १००० रन बनाये मात्र एक साल के अंदर
  2. उसके बाद विराट ने अपना ५० सतक लगा के दुनिया के अकेले बैट्समेन गए के जिन्होंने ५० सतक लगाए है मात्र २७८ मैचेस में इसके पहले ये रिकॉर्ड भी सचिन तेंदुलकर के पास था सचिन ने ४९ सतक लगाए थे ४३८ मैचेस में
  3. इसके बाद विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड तोडा एक सिंगल वर्ल्ड कप में ७०० रन बनाये वाले सिंगल बैट्समेन बन गए है इससे पहले ये भी रिकॉर्ड सचिन के पास ही था

विराट कोहली के बारे में कुछ खाश बाते

विराट कोहली का नाम आज के समय में एक ब्रांड है.

किंग कोहली और रन मशीन के नाम से जाने वाले विराट कोहली आज पुरे क्रिकेट जगत के सबसे अच्छे बैट्समेन है इनको महँ प्लयेरो में गिना जाता है.

विराट कोहली ने आज के समय में T२० से सन्याश के लिया है जिसके कारन विराट के फैंस बहोत ही उदास है.

विराट कोहली, रोहति शर्मा और रविंद्र जडेजा ने T२० से सन्याश ले लिया है.

हलाकि की अभी भी तीनो ओने डे इंटरनेशनल मैचेस खेलेंगे और टेस्ट मैचेस में भी ये प्लेयर देखने को मिलेंगे.

Exit mobile version