Taaza Savera

बॉलीवुड की 2025 की 9 अविवाहित सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

top actress

9 बॉलीवुड की अविवाहित सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस हाला की पूरा बॉलीवुड खूबसूरत एक्ट्रेस से भरा पड़ा है लेकिन आज हम बात रहे है कुछ अविवाहित एक्ट्रेस के बारे मे आज हम जानेंगे बॉलीवुड की 9 बॉलीवुड की अविवाहित सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस.

9. जान्हवी कपूर

हाला की पूरा बॉलीवुड खूबसूरत एक्ट्रेस से भरा पड़ा है लेकिन आज हम बात रहे है कुछ अविवाहित एक्ट्रेस के बारे मेआज हम जानेंगे बॉलीवुड की 9 बॉलीवुड की अविवाहित सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

जान्हवी कपूर एक जानी मानी एक्ट्रेस श्रीदेवी की बेटी है इनका जन्म ०६ मार्च १९९७ में मुंबई में हुआ है। कपूर अपने फिल्मी करियर की सुरुवात धड़क मूवी से किया है।

आज के टाइम पर यह बहुत ही फेमस और खूबसूरत एक्टर मानी जाती है बॉलीवुड की उन्होंने और भी बहुत सारे मोवियां साइन करी है अलग-अलग एक्टरों के साथ में आने वाले समय में यह बॉलीवुड टॉप सबसे फेमस और सबसे बड़ी एक्ट्रेस बन सकती है.

8. सारा अली खान

सारा अली खान एक इंडिया एक्ट्रेस है। सारा ली खान बहोत ही फेमस और जाने मने एक्टर सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। सारा अली खान अपने करियर की सुरुवात केदारनाथ मूवी से किया था उसके बाद उन्हें एक के बाद एक अच्छी मूवी मिलता चला गया सिम्भा जैसी हिट फिल्मो में काम भी कर चुकी है सारा अली खान इसके बाद और भी कहीं फेमस और बड़ी फिल्में उनके हाथ लग चुकी है. सारा खान अली खान दिखने में बहू अपनी अमृता सिंह के जैसी ही लगती है यानी कि अपनी मां जैसी लगती है और उनकी एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

7. उर्वशी रौतेला

उर्वसी रौलेट का जन्म २५ फेब्रुअरी १९९४ को हुआ था वह एक इंडिया फिल्म एक्ट्रेस है। उन्होंने ने अपने फिल्मी करियर की सुरुवात अनिल शर्मा की फिल्म सिंह साहब थे ग्रेट से किया है। उर्वसी २०१२ में मिस इंडिया की बिजेता भी है। इन्होने कोई फिल्मो में भी काम कर चुकी है. ओखला की रोशनी ने अपना कैरियर मॉडलिंग से शुरू किया था इनको हनी सिंह के गाने ने फेमस किया है उसके बाद भी आज बॉलीवुड की माने जाने एक एक्ट्रेस बन चुकी है इन्होंने भी अपने करियर में काफी बड़े-बड़े फ़िल्में और प्रोजेक्ट साइन किया है.

6. तारा सुतरिअ

तारा सुतरिया का जन्म १९ नवंबर १९९५ को हुआ था। वह एक इंडिया बॉलीवुड एक्ट्रेस है तारा सुतरिया ने अपने फिल्मी सारी की सुरुवात २०१९ ने स्टूडेंट ऑफ़ दी ईयर के साथ किया उसके बाद मरजाबा फिल्म में ही लीड रोले में दिखी. तारा सुतारिया दिखने में बहुत ही डीसेंट ऑफ़ क्यूट सिम की फेस इन्होंने भी कई अच्छे से प्रोजेक्ट में हाथ डाला है और यह बहुत ही लाजवाब एक्टर है यह हमने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में देख चुके हैं.

5. जैक्विलिन

जैकलीन फर्नांडेस एक श्रीलका की सिटीजन है और ये इंडिया एक्ट्रेस और मॉडल है। वह मिस श्रीलंका यूनिवर्स रह चुकी है इन्होने ने अल्लादीन मूवी के साथ अपना डेब्यू किया था आज वो इंडिया की जानी मणि एक्ट्रेस है। इन्होने ने कोई सुपर हिट फिल्मो में भी काम किया है। किक, रॉय और जुड़वाँ २ जैसी फिल्मो में काम कर चुकी है। जैकलिन अपनी क्यूट से स्माइल से जानी जाती है और इन्होंने भारत में आकर जो नाम कमाई है वह शायद श्रीलंका की कोई ऐसी पहली सिटीजन होगी जिन्होंने इंडिया में इतना ज्यादा नाम कमाया है और इतने ज्यादा फेमस है तो दोस्तों यह हमारी लिस्ट की पांचवीं सबसे खूबसूरत लड़की है बॉलीवुड की एक्ट्रेस है.

4. दिशा पत्नी

दिशा पटानी एक इंडिया एक्ट्रेस है इन्होने अपने फिल्मी करियर की सुरुवात तेलुगु फिल्म लोफर से की थी। दिशा पटानी हिंदी फिल्मी करियर की सुरुवात महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक “एमएस धोनी” से की थी उसके बाद पटानी ने ‘बाघी २’ ‘भारत’ मंगल और एक विलेन रेतुर्न जैसी फिल्मो में काम किया है. दिशा पटानी इनका नाम जितना खूबसूरत है उतनी ही खूबसूरत यह एक्ट्रेस भी है और खूबसूरत इनकी स्माइल है.

3. कृति सनोन

कृति सनोन का जन्म २७ जुलाई १९९० में दिल्ली में हुआ है इन्होने ने इंजीनियर की पढाई की है। कृति सनोन एक हिंदी और तेलुगु एक्ट्रेस है, इन्होने ने अपने हिंदी फिल्मी करियर में अपना सुरुवात हेरोपती के साथ किया था इन्होने पहले ही मूवी में अपना फ़िल्म्फरे अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू का अवार्ड जीता लिया है। इन्होने ने बरैली की बर्फी, लुका छुप्पी, दिलवाले, हाउसफुल ४, आदिपुरुष और भेड़िया जैसी फिल्मी दी है. कृति सोनल इन्होंने फिल्मी जगत में बहुत ही नाम कमाया आज के समय में यह काफी फिल्में कर चुकी है अब बॉलीवुड में जानी महान पहचानी हस्ती बन चुके हैं अक्षय कुमार आयुष्मान खुराना ऐसे ही और कहीं बहुत बड़े-बड़े एक्ट्रेस के साथ में यह काम कर चुके हैं आने वाला फ्यूचर भी इनका बहुत ही ब्राइट दिख रहा है.

2. श्रद्धा कपूर

श्रद्धा कपूर एक इंडिया एक्ट्रेस है, इनका जन्म ०३ मार्च १९८९ को कपूर फॅमिली में हुआ है। श्रद्धा कपूर के पति जी शक्ति कपूर बॉलीवुड के बहोत ही फेमस एक्टर है। श्रद्धा कपूर को फोर्बेस इंडिअस सेलिब्रिटी १०० के लिस्ट में शामिल किया गया है। श्रद्धा कपूर ने अपने करियर का सुरुवात २०१० में फिल्म तीन पत्ती से किया था उसके बाद “लव का दी एन्ड” “आशिकी २” जिसमे इन्हे फ़िल्म्फरे अवार्ड के नॉमिनेशन में भी शामिल किया गया था, इन्होने ने “हैदर’ “एक विलन” abcd २” “बाघी” “स्त्री” “साहू” “छिछोररे” और “तू झूठी मैं मक्कार” जैसी फिल्मे दी है

1.अनन्य पांडेय

३० अक्टूबर १९९८ को मुंबई में इनका जानम हुआ है .फिल्मी एक्टर चंकी पांडेय इनके पिता है .अनन्य पांडेय ने अपनी फिल्मी करियर की सुरुवात स्टूडेंट ऑफ़ थे ईयर 2 से किया था .इन्होने ने फ़िल्म्फरे अवार्ड्स बेस्ट फीमेल डेब्यू . में जीता है .अनन्य पांडेय ने अपनी स्कूलिंग धीरूबाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से किया है. तो यह है हमारे बॉलीवुड की टॉप अविवाहित सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस जिनको अभी शादी करनी बाकी है इनमें से कुछ का असर चल रहा है ऑलरेडी कुछ रिलेशनशिप में है पर क्या उनकी शादी उनसे होगी कि नहीं होगी इसकी कोई गारंटी नहीं है दोस्तों क्योंकि बॉलीवुड में रिलेशनशिप एक ट्रेलर के जैसा है जिसको कभी ना कभी लॉन्च होना ही होता है पर देखना यह है क्या यह अपने रिलेशनशिप को लाइफ टाइम लॉन्च कर पाते हैं या फिर शॉर्ट में खत्म हो जाएगा.

ये 9 बॉलीवुड की अविवाहित सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस

Exit mobile version