UAN नंबर कैसे जनरेट करे कैसे मिलता है UAN नंबर और इसका इस्तेम्मल क्या क्या है
UAN नंबर कैसे जनरेट करे कैसे मिलता है UAN नंबर और इसका इस्तेम्मल क्या क्या है दोस्तों जैसे की हम लोगो ने पिछले ब्लॉग में देखा की PF क्या होता है और किसपे और क्यों लगता है . आज हम जानेंगे की UAN नंबर कैसे जनरेट करे? मै अब आप लोगो को Step by Step बताऊंगा की PF UAN नंबर क्या होता है और क्यों जरुरी होता है UAN नंबर.
कोई भी किसी भी कंपनी में जॉब करता है वो कोई भी सेक्टर्स हो गवर्नमेंट या फिर प्राइवेट या फिर जो कंपनी चला रहा है इन सबको लग भाग पता ही होता है की PF क्या है और UAN Numbers किसी कहते है पर कोई लोगो को पता भी नहीं होता है की UAN Number क्या होता है और उसका उपयोग क्या होता है.
UAN Number का फुल फॉर्म क्या है ?
Universal Account Number
UAN एक 12 DIGIT का Number होता है जो की गवर्नमेंट यानि EPFO के तरफ से उस हर व्यक्ति को दिया जाता है जो EPFO के एलिजिबिल हो और किसी कंपनी में नौकरी कर रहा हो उन व्यक्तियों को दिया जाता है और ये नंबर भारत सर्कार लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्टर के तरफ से दिया जाता है इसके माध्यम से किसी भी इंसान का PF कितना कट हुआ और पैसे कितने जमा हुए ये सब एक जगह ही देख सकता है. कुछ साल पहले तक जब लोग कोई कंपनी ज्वाइन करते थे तब उन्हें हर बार नया नंबर दिया जाता था | जिसके वजह से लोगो को बहोत कठनाईया का सामना करना पड़ता था उसे मैनेज करने में और PF का हिसाब रखने में इसका समाधान निकल गवर्नमेंट ने UAN Number का अविष्कार किया है. अब आप जितने भी कंपनी में जॉब करो UAN Number शामे ही होग। आज के समय में UAN नंबर रिटायरमेंट तक एक ही रहने वाला है. इसी नंबर से आपका प्रोविडेंट फण्ड का पूरा पैसा निकाला जायेगा
UAN Number कैसे Generate करे? (Step by Step)
UAN नंबर Generate करने के लिए सबसे पहले आपको EPFO Site Visit (https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/) करना होगा |
इसके बाद निचे आपको Direct UAN Allotment by Employees दिखेगा .
और UAN नंबर का एक और फायदा है आपके एम्प्लोयी ने आपका और कंपनी ने अपनी तरफ से कितना पैसा जमा किया है ऑनलाइन इस ट्रैक आप बहोत ही आसानी से रख सकते है हलाकि की आज के समय में उमंग एप्लीकेशन के द्वारा आप UAN से अपना जमा किया हुआ पैसा का ट्रैक रख सकते है.
UAN नंबर के फायदे
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को लेके बहोत से फायदे देखे गए है जैसे की अगर पहली की बात करे तो हमको पता चलता है की मैन्युअल प्रोविडेंट फण्ड के पैसे को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए हमको कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता था जैसे की अगर हम मैन्युअल पैसे ट्रांसफर करते है तो इसमें आप को समय लग जाता था
लेकिन आज के समय में इसमें बिल्कुल भी समय नहीं लगता है बस कुछ डिटेल्स भरने होते है और KYC करना होता है और बाद आपका पैसा ट्रांसफर हो जायेगा वो भी घर पे बैठे-बैठे
लेकिन आज के समय में इसमें बिल्कुल भी समय नहीं लगता है बस कुछ डिटेल्स भरने होते है और KYC करना होता है और बाद आपका पैसा ट्रांसफर हो जायेगा वो भी घर पे बैठे-बैठे
पहले आप sabko पता होगा की प्रोविडेंट फण्ड का पैसा निकलने के लिये मैन्युअल बहोत से काम करने होते है और पेपर सिग्न करने की लिए ऑफिस कंपनी में भेजा जाता था लेकिन आज के समय की बात करे तो ऐसा कुछ भी नन्ही होता है बस आपका kyc हुआ होना चाहिए बस आपका पफ का पैसा अगर आपको ट्रांसफर करना है तो ट्रांसफर ही जायेगा निकलना है तो निकला जायेगा
ये सारी चीज़ी का सुबुधा आप आपको अपने घर पे बैठ के मिल जायेगा नहीं उसके लिए किसी पे निर्भर होने की जरुरत नहीं है.