Taaza Savera

Taaza Savera

ayushman bharat yojana kya hai
Blog

इस योजना से आपको मिल सकते है ५ लाख रुपये सालाना आयुष्मान भारत योजना क्या है?

इस योजना से आपको मिल सकते है ५ लाख रुपये सालाना आयुष्मान भारत योजना क्या है?

इस योजना से आपको मिल सकते है ५ लाख रुपये सालाना आयुष्मान भारत योजना क्या है? आज कल के समय में घर का कोई भी व्यक्ति बीमार पड जाता है. और वो होस्पिटलिज़्ड हो गया तो आपकी पुरे साल की सेविंग्स उसके इलाज में लग जाती है.  और इसी को देखते हुए बहोत साड़ी बिमा कम्पनीज मेडिक्लेम बेच के करोड़ो रुपये कमा रही है. और तो और लोग विमा करा भी रहे है पर देश में कुछ गरीब वर्ग है जो मेडिक्लेम यानि प्राइवेट विमा नहीं ले सकता उसके लिए सर्कार ने कुछ सरकारी योजना के तरह बिमा दिया है. ऐसे ही एक बिमा है आयुष्मान भारत योजना आज हम जानेंगे की आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत योजना क्या है?
तो दोस्तों भारती केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार अपने अपने लेवल पे कई विमा और कल्याण करि योजना लोगो को दे रही है. उसी में एक योजना आयुष्मान भारत योजना है. इस योजना में आपको ५ लाख रुपये का विमा मिलता है.जैसे की हम सबको पता है भारत में एक देश की ज्यादा तर आवादी गाओं में बस्ती है और लोग किसान है और लोगो के पास ज्यादा पैसे नहीं होने के कारन वो अपना या अपने परिवार का इलाज नहीं करा पते है ऐसे ने ऐसे योजना किसानो और गरीब वर्ग के लिए किसी भी संजीवी से काम नहीं हो सकता.

आयुष्मान भारत योजना किसने और कब सूरी किया?

आयुष्मान भारत योजना केंद्र सर्कार द्वारा २०१८ में सुरु किया गया था . लेकिन इसके बाद अब राज्य सर्कार भी इस योजना से जुड़ चुकी है. और इस योजना का लाभ आज पुरे भारत के लोग उठा रहे है. आयुष्मान भारत योजना से आज कई लोगो को फायदा पंहुचा है इसी प्रकार अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है. तो आपको पहले रजिस्टर होन होगा.

आयुष्मान भारत योजना में कैसे रजिस्टर करे?

भारत सरकार और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आयुष्मान भारत कार्ड २०२३ जारी किया है ताकि वह सूचीबद्ध हॉस्पिटलों में मुफ्त इलाज करा सके. आयुष्मान भारत योजना का लाभ लेने से पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा इसको लिए आपको आयुष्मान भारत योजना के वेबसाइट पे विजिट करना होगा @pmjay.gov.in  रजिस्टर करने के बाद आपको आयुष्मान भारत का आयुष्मान भारत कार्ड डाउनलोड कर लेना है। रजिस्ट्रेशन के लिए आधारकार्ड जरुरी है .

ayushman bharat yojana kya hai

आयुष्मान भारत योजना Legibility क्या है

आयुष्मान भारत योजना एलिजिबिलिटी ये है की आपको को SC/ST केटेगरी का होना चाहिए और लोअर इनकम ग्रुप में हो और EWS में आप हो. इस योजना के द्वारा भारत सर्कार ने टारगेट किया है गरीब और बिछड़े वर्ग को १० करोड़ परिवार को आयुष्मान कार्ड का लाभ मिलेगा जिसमे काम से काम ५० करोड़ लोग शामिल हो सकते है.

आयुष्मान भारत में रजिस्टर करने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या -क्या है?

  • आधारकार्ड
  • पैनकार्ड
  • राशन कार्ड
  • वोटर ईद कार्ड
  • कास्ट सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

आयुष्मान भारत योजना के द्वारा मिलने वाला लाभ?

  • आयुष्मान भारत कार्ड के द्वारा आपका इलाज कैशलेस द्वारा किया जाता है।
  • इस योजना में भरता के सरकारी और प्राइवेट दोनों हॉस्पिटल कवर होती है
  • कोई भी व्यक्ति जो इस योजना के अंतर्गत आता है वह अगर १५ दिनों तक हॉस्पिटल में भर्ती होता है तो १५ दिनों तक का खर्चा सरकार की इस
  • योजना के तहत कवर किया जाता है
  • इस योजना के तहत आप ५ लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त में करा सकते हो

किसको आयुष्मान भारत योजना का लाभ नन्ही मिलेगा

  • इस योजना का लाभ वो लोग नहीं उठा पाएंगे जिनके पास दो , तीन , और फोर व्हीलर गाडी है।
  • किसान को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा जिनके पास किसान क्रेडिट कार्ड्स है जिसका लिमिट ५०००० है
  • कर्मचारी जो भारत सर्कार का कर्मचारी है उसको भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • जो १०००० हजार से ज्यादा महीने का इनकम कमाते है ऐसे लोगो को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • ऐसे किसानो की भी नहीं मिलेगा जिनके पास ५ एकर्स और उससे अधिक जमीं है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश है , मै ताज़ा सवेरा में पोस्ट लिखता हु दोस्तों आप सबको इस साइट पे एंटरटेनमेंट न्यूज़ , स्पोर्ट्स न्यूज़, बाइक रिव्यु , मोबाइल रिव्यु , और ऐसे ही न्यूज़ आप सबको पड़ने मिलेगा