Taaza Savera

Taaza Savera

Blog

बॉलीवुड की इस साल कई सबसे बड़ी फिल्मे

बॉलीवुड की इस साल कई सबसे बड़ी फिल्मे

बॉलीवुड के लिए कलेक्शन के लिहाज से कैसा रहा ये साल 2023. बॉलीवुड की इस साल कई सबसे बड़ी फिल्मे चलिए अब हम जानते है की 2023 कैसा रहा बॉलीवुड के लिए कमाई के मामले में. एक्सपर्ट की माने तो साल 2023 बॉलीवुड के लिए एक वरदान साबित हुआ है. कई सालो बाद बॉलीवुड में 2023 में बहोत अच्छी मूवी देखने को मिली है। कलेक्शन के मामले में इस साल बहोत बड़ी बड़ी मूवी आयी है, कई सालो से चल रहा बॉलीवुड का बुरा दिन अब साल 2023 में जाके ख़तम हुआ ऐसा लग रहा है। 2023 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे।

1. जवान

jawan film

शाह रुख खान की ये फिल्म  जवान रेड चिल्लीय के प्रोडक्शन में बानी फिल्म जिसमे शाहरुख़ खान लीड रोले में है। ७ सिमटेम्बर २०२३ में रिलीज़ हुयी थी ये मूवी साल २०२३ की अभी तक की सबसे बड़ी फिल्म है जिसका कुल बजट ३७० करोड़ है जवान मूवी इस फिल्म की प्रोडूसर गौरी खान है और डायरेक्शन एटली कुमार की है और मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ११४८.३२ करोड़ है.

2.पठान

ये फिल्म भी शाहरुख़ खान की फिल्म है , यश राज फिल्म के प्रोडक्शन में बानी फिल्म साल 2023 की सबसे अच्छी मूवी में से एक माना जा रहा है 2023 की कलेक्शन में ये मूवी दूसरे नंबर पे अति है। 1050.30 करोड़ की कमाई कर चुकी ये फिल्म लोगो को बहोत ही पसंद आई है।पठान २५ जनुअरी २०२३ को रिलीज़ हुई ये फिल्म इस फिल्म के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद है पठान मूवी की कुल बजट २४० करोड़ है और इस फिल्म ने बहोत ही अच्छी कमाई करि है हलाकि पठान मूवी की रेटिंग ५.८/१० की है. इस मूवी की कहानी ऐसी कहानी है इसमें शाहरुख़ खान एक रॉ एजेंट का रोले प्ले कर रहे है

3. एनिमल:

animal movie

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल १ दिसंबर २०२३ में रिलीज़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में धूम मचा राखी है रणबीर कपूर के सबसे बड़ी फिल्म एनिमल लोगो को बहोत ज्यादा पसंद आ रहा है कलेक्शन के मामले में ये फिल्म 3 नंबर पे अति है 772.17 करोड़ कमाई कर चुकी है हलाकि एनिमल अभी भी थिएटर में है तो इसका कलेक्शन और भी ज्यादा हो सकता है शायद ये फिल्म पठान या जवान का भी रिकॉर्ड थोड़ सकती है।

4. ग़दर 2

सनी देओल की फिल्म इस साल की 4 सबसे बड़ी फिल्म है। कलेक्शन के मामले में सनी देओल का के बैक करने में ये फिल्म अभोत ज्यादा मदद कर रही है। 1 अगस्त 2023 को रिलीज़ फिल्म का कलेक्शन 691.08 करोड़ कर कलेक्शन कर चुकी है। सनी देओल के करियर का सबसे बड़ा बुरा दिन चल रहा था ग़दर २ ने सनी देओल को लाइट में ले आया सनी देओल की ये फिल्म अनिल शर्मा की डायरेक्शन में बांकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी धमाल मचा राखी थी ग़दर २ का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ६९१.०८ करोड़ है और इस फिल्म का टोटल बजट ६० करोड़

5.टाइगर 3

सलमान खान की फिल्म 2023 की 5 सबसे बड़ी फिल्म है। टाइगर फिल्म अपने टाइम में एक बहोत ही अच्छी फिल्म थी जिसकी वजह से इस फिल्म का दो पार्ट और बनाया गया है एक था टाइगर ३। ज़ोया और टाइगर की प्रेम कहानी कंटिन्यू है मूवी १२ नवंबर २०२३ में रिलीज़ किया गया है जिसके डायरेक्टर मनीष शर्मा है एक था टाइगर मूवी की टोटल बजट ३०० करोड़ है
और इस मूवी का टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ४३३.६३ है।

६. रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी

रणबीर सिंह की ये फिल्म साल 2023 के लिस्ट में 6 नंबर पे है कारन जोहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म ये फिल्म रॉकी एंड रानी की प्रेम कहानी जिसका बजट १६० करोड़ था लेकिन मूवी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में इस मूवी ने ३५५.६१ करोड़ की कमाई की है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश है , मै ताज़ा सवेरा में पोस्ट लिखता हु दोस्तों आप सबको इस साइट पे एंटरटेनमेंट न्यूज़ , स्पोर्ट्स न्यूज़, बाइक रिव्यु , मोबाइल रिव्यु , और ऐसे ही न्यूज़ आप सबको पड़ने मिलेगा