Taaza Savera

Taaza Savera

r madhwan
Blog

2023 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली OTT सीरीज़?

2023 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली OTT सीरीज़?

2023 में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली OTT सीरीज़? 2023 में भारत में काफी अच्छे-अच्छे वेब सीरीज रिलीज हुई और OTT प्लेटफार्म पर जैसे कि अमेजॉन प्राइम पर हॉटस्टार नेटफ्लिक्स जिओ सिनेमा

ऐसे वेब सीरीज जो व्यूवर्स को ट्रैक किया और आईएमडीबी की रेटिंग में टॉप पर है. चलो अभी देखते हैं यह टॉप के लिस्ट की वेब सीरीज कौन-कौन से हैं और मैं उम्मीद करुंगा कि आप सबको यह लिस्ट पसंद आएगी.

1. जुबली:

वेब सीरीज यह वेब सीरीज 7 अप्रैल 2023 को रिलीज हुई है इस फिल्म के डायरेक्टर विक्रम आदित्य मोटवानी है और इसकी टोटलएक ही सीजन बनी है और एक सीजन में टोटल 10 एपिसोड है. ट्रैक्टर युग की कहानी को बयां करते हुए इस वेब सीरीज की चर्चा काफी तेजी से चारों तरफ हो रही है. आजादी और अंग्रेजों के बीच चल रही है जब तो जहाज में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कैसे वासी बस इसी को दिखाने के लिए यह वेब सीरीज बनी है.

यह वेब सीरीज आपको अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मिल जाएगी

2. स्कोप:

हसल मेहता की यह वेब सीरीज उनकी बाकी फिल्मों की तरह अच्छी है इस वेब सीरीज को एक बार तो जरूर ही देखना चाहिए क्योंकि इस वेब सीरीज में बताया गया है कि कैसे लोग अपने स्वार्थ के लिए दूसरों की जिंदगी नरक बना देते हैं.

आप अगर इस वेब सीरीज को देखना चाहते हैं तो आपको नेटफ्लिक्स पर यह वेब सीरीज अवेलेबल है

3. सास बहू और फ्लेमिंगो:

Disney+ हॉटस्टार पर यह वेब सीरीज आपको मिल जाएगी इस वेब सीरीज में डिंपल कपाड़िया अपना डिजिटल डेब्यू करते हुए दिखेंगे 7.7 की रेटिंग पर आपको यह फिल्म Disney+ हॉटस्टार पर मिल जाएगी 5 में 2023 को रिलीज हुई है. इसके निर्माता दिनेश विजन है और यह टोटल एक सीजन की वेब सीरीज जिसमें 8 एपिसोड है हर एपिसोड आपको 40 से 50 मिनट का मिलेगा.

4. दहाड़:

धार जिले में फिल्में राजस्थान में हो रहे लगातार मर्डर के छान दिन में जुड़े हैं इंस्पेक्टर और प्रशासन के ऊपर यह वाली वेब सीरीज इसके डायरेक्टर है रीमा क्रिया और रुचिका ओबेरॉय यह वेब सीरीज आपको अमेजॉन प्राइम पर मिल जाएगी वेब सीरीज 12 मे 2023 को रिलीज हुई थी इसके टोटल 8 एपिसोड है.

5. फ़र्ज़ी:

फ़र्ज़ी  २०२३ की सबसे बेहतरीन सीरीज है ये वेब सीरीज एक आर्टिस्ट की कहानी है.

फ़र्ज़ी की मेन कास्टिंग :शाहिद कपूर,विजय सेतुपति,केके मेनन,भुवन अरोड़ा,जाकिर हुसैन,जसवंत सिंह,अमोल पालेकर,राश‍ि खन्‍ना,

फेब्रुअरी १०, २०२३ को रिलीज़ हुई फ़र्ज़ी २०२३ की सबसे अच्छी सीरीज में से एक है इसके शायद कपूर एक आर्टिस्ट का रोले प्ले करते है जिसको आमिर बनना होता है लेकिन उसकी किश्मत साथ नहीं देती फिर वो जाली नोट का बिज़नेस सुरु करता है इसी पे पूरी सीरीज बानी है सस्पेंस और एक्टर एक्टिंग सब आपको बहोत अच्छी लगेगी रनिंग टाइम ४२ से ६६ है। इसका अभी तक एक ही सीजन बना है जिसमे टोटल ८ एपिसोड है लेकिन फ़र्ज़ी का २ सीजन बहोत ही जल्दी आपको देखने मिलेगा

6. गन्स एंड गुलाबस:

राजकुमार की ये सीरीज भी आपको बहोत ही पसंद आएगा पूरी वेब सीरीज आपको गंजे और कोकीन की समुगलिंग ही देखने को मिलेगा हीरो थोड़ा सा बेवकूफ दिखाया गया है और विलन ऐसा की उसको कई मौत का वरदान है वो मर के ज़िंदा हो है बस यही है कहानी

कास्टिंग :राजकुम्मर रओ, दुल्क्वेर सलमान , आदर्श गौरव , सतीश कौशिक , TJ भानु , विपिन शर्मा , श्रेया धन्वन्तरी , पूजा गौर , संचय गोस्वामी , रजतभा दत्ता , गुलशन देवा , गौतम शर्मा

7. दी रेलवे मेन : थे अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ भोपाल १९८४:

कास्टिंग R. माधवन , के के मेनोन, दिव्येन्दु , बाबिल खान
रेलवे मेन एक सच्ची घटना पे आधारित वेब सीरीज है इसके लिए इस लिस्ट में इसने पहले पोजीसन हासिल कर लिया है दरअसल इसकी कहानी गोपाल गैस कांड की सच्ची घटने की कहानी है भोपाल में गैस लीक होने के कारन हजारो लोगो की मौत हो गयी थी लोग सोये के सोये रह गए थे पुरे देश में भूचाल मच गया था। इसी  इवेंट की कहानी लेके ये सीरीज बनाया गया है आपको एक बार इस सीरीज को जरूर देखना चाहिए.

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश है , मै ताज़ा सवेरा में पोस्ट लिखता हु दोस्तों आप सबको इस साइट पे एंटरटेनमेंट न्यूज़ , स्पोर्ट्स न्यूज़, बाइक रिव्यु , मोबाइल रिव्यु , और ऐसे ही न्यूज़ आप सबको पड़ने मिलेगा