Advance PF withdrawal process कैसे करे
Advance PF withdrawal process कैसे करे:दोस्तों प्रोविडेंट फण्ड क्या है कैसे कैलकुलेट होता है ये सब बाते जिसकी कंपनी है वो जनता है या फिर जो अकाउंटेंट उस कंपनी में काम करता है उसे पता होता है
लेकिन जब हम बात करते है प्रोविडेंट फण्ड विथड्रावल की तो ये सबको पता नहीं होता है तो चलिए जानते है.
आप कही ना कही जॉब करते ही होंगे और कभी ना कभी आपका प्रोविडेंट फण्ड कट ही रहा होगा लेकिन आपको पता ही नहीं है की उस पफ(प्रोविडेंड फण्ड ) को कैसे निकाले तो दोस्तो चलिए आज मै आप सब को बताता हु की पफ (प्रोविडेंट फण्ड) कैसे निकला जाता है Step by Step समझेंगे.
Advance PF withdrawal कैसे करे Step by Step
हलाकि पफ (प्रोविडेंट फण्ड) आपके रिटायरमेंट के बाद ब्याज के साथ पूरा का पूरा मिल जाता है लेकिन अगर आपको रिटायरमेंट से पहले ही पैसे की जरुरत पड़ जाये तब भी आप प्रोविडेंट का पैसा निकल के अपना काम कर सकते हो कई बार ऐसा होता है की हमे पैसे की बहोत जरुरत होती है तो हमारे पास पैसे नहीं होता है तो ऐसे समाये में हमे गवर्नमेंट ने एक तरीका दिया है जिससे हम प्रोविडेंट फण्ड का पैसे एडवांस में निकल सकते है.
PF withdrawal Process
दोस्तो PF withdrawal के लिए सबसे पहले आपके पास UAN number होना बहोत जरुरी होता है और UAN नंबर एक्टिव होना चाहि उसके बाद आपको प्रोविडेंट फण्ड के साइट पे जाना होगा.
PF Site :https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/
आपका ऐसा स्क्रीन ओपन होगा इसमें आपको User ID और पॉसवर्ड दाल के लॉगिन कर लेना है.
लॉगिन करते है आपको कुछ ऐसा पेज ओपन हो जायेगा
ऐसे पेज ओपन के बाद आपको चेक कर लेना है की आप का KYC अपडेट है की नहीं अगर आपका KYC अपडेट नहीं है तो आप अपना KYC अपडेट करले
उसके बाद आपको क्लिक करना है सर्विस पे सर्विसेज पे क्लिक करने के बाद आपको दिखेगा क्लेम फ्रॉम 31, 19, 10C and 10D आपको इसे को सेलेक्ट करना है.
जैसे ही क्लेम फॉर्म पे क्लिक करोगे वैसे ही आपका फॉर्म ओपन हो जायेगा फॉर्म ओपन होने के बाद आपको बैंक अकाउंट नंबर डालके बैंक अकाउंट वेरीफाई कर लेना है. वेरीफाई करने के बाद Proceed for online claim पे क्लिक करना है.
उसके बाद आपके पास कुछ ऐसा स्क्रीन आएगा
उसके बाद आपको I want to apply for पे क्लिक करना है अगर अपने जॉब नहीं छोड़ा होगा तो वह पे एक ऑप्शन आएगा फॉर्म ३१ का तो एडवांस प्रोविडेंट फण्ड के लिए फॉर्म ३१ सेलेक्ट कर लेना है.
फॉर्म सेलेक्ट करने के बाद आपका पुरा फॉर्म ओपन हो जायेगा फॉर्म भर के सबमिट कर देना है उसके बाद आपका प्रोविडेंट फण्ड का पैसा आपके अकाउंट में डायरेक्ट आजायेगा
इसके आलावा आपको ये जानना बहोत ही जरुरी है की आप कितने पैसे निकल सकते है और क्यों मलतब ये है की आपको किन किन चीज़ो के लिये पैसे निकाला जा सकता है प्रोविडेंट फण्ड के एडवांस में.
ये कुछ कारन है जिसके लिए आपको प्रोविडेंड फण्ड मिले जायेगा और बड़े आसानी से
अगर आप २ महीने से जॉब पर नहीं है आपको सैलरी नहीं मिल रहे है तो ऐसे केसेस में आपको पफ का पैसा मिल जायेगा.
अगर आप या आपके परिवार में कोई भी बीमार है और आपके पैसे नहीं है तो ऐसे में भी आप अपना पैसा निकल सकते है.
अगर आपके इधर कुछ भी नेचुरल कालमीटीएस आ गयी ऐसे में भी आप आपका प्रोविडेंट फण्ड का पैसा निकल सकते है.
पावर कट भी एक वजह है जिसके लिए आपको आप प्रोविडेंट फण्ड का पैसा मिल सकता है.
परचेस ऑफ़ हैंडीकैप इक्विपमेंट इस चीज़ के लिए भी आप एडवांस पे पफ का पैसा निकला जा सकता है.