PM Awas Yojana Urban Subsidy 2025: ₹2.67 लाख सब्सिडी कैसे पाएं? जानिए पात्रता, आवेदन और अंतिम तारीख
भारत सरकार ने 2025 तक सभी के लिए घर सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना और शहरी (PMAY-U) की शुरुआत की थी। इस योजना के अंतर्गत सभी शहरो में रहने वाले निम्न आय वर्ग, निम्न-मध्यम आय वर्ग और मध्यम वर्ग के लोगों को होम लोन पर सब्सिडी दी जाती है। शहरो में रहने वाले लोग भी अब इसके फैयदा उठा सकते है.
प्रधानमंत्री होम लोन सब्सिडी योजना क्या है?
PM Awas Yojana Urban Subsidy PM मोदी के द्वारा लाया गया एक ऐसी योजना है जिसमें सरकार होम लोन पर ब्याज दर में सब्सिडी देती है। यह सब्सिडी Credit Linked Subsidy Scheme (CLSS) के तहत मिलती है। इसमें लाभार्थियों को ₹2.67 लाख तक की सब्सिडी सीधे उनके होम लोन अकाउंट में जमा की जाती है। यह लाभ आज के समय में सब लोग उठा रहे है चाहे वो शहरी लोग हो या फिर ग्रामिड़.
PM Awas Yojana Urban 2025 में कितने रुपए मिलेंगे?
PMAY Urban Subsidy 2025 के तहत ज्यादा से ज्यादा ₹2.67 लाख की सब्सिडी मिलती है। यह सब्सिडी आपकी सालाना इनकम , लोन अमाउंट और लोन की अवधि पर निर्भर करती है.
1.EWS (Economically Weaker Section) सालाना इनकम ३ लाख से काम हो
2.LIG (Low Income Group) सालाना इनकम ३ लाख से ६ लाख तक होनी चाहिये
3.MIG -I ६ लाख से १२ लाख तक
4.MIG -I १२ लाख से १८ लाख तक
इतने सारे पैसे सेक्शन के लोगो को मिलेंगे
प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए एलिजिबिलिटी क्या है?
अगर आप PM Awas Yojana Urban 2.0 का लाभ लेना चाहते हैं, तो आपको इन एलिजिबिलिटी को पूरा करना पड़ेगा निचे दी गई डिटेल्स को ठीक से पढ़े
आप भारत के नागरिक होने चाहिए.
आपकी इनकम जैसे की ऊपर दिया गया श्रेड़ी से काम होना चाहिए.
आपके पास कोई पक्का माकन नहीं होना चाहिए.
आपके पहले से कोई सरकारी योजना के लाभार्थी नहीं होने चाहिए.
आपको इस योजना का लाभ एक ही बार मिलेगा.
महिला के नाम पे रजिस्ट्रेशन को प्राथमिकता दिया जाता है.
pradhan mantri awas yojana apply online:
1.PM Awas Yojana Urban Subsidy 2025 Apply Online इस योजना को अप्लाई करने के लिए आप इस लिंक पे क्लिक करो
2.Citizen Assessment टैक्स पे क्लिक करे.
3.अपने सेक्शन को सेलेक्ट करे आपका क्या केटेगरी है EWS , LIG या MIG – I
और इसी तरह आपको बाकि के डिटेल्स भरने होंगे पूरा फॉर्म भरके आपको इसी सबमिट करना होगा और फॉर्म सबमिट करने के बाद आप इसका प्रिंट लेले
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 की अंतिम तारीख क्या है?
प्रधानमंत्री आवास योजना 2025 की योजना का लास्ट डेट सरकारी बार बार बढ़ा रही है अगर आपको इसका लाभ लेना है तो आपको जल्द से जल्द अप्लाई करना होगा