टॉप 10 आने वाली बॉलीवुड की फिल्में 2025

टॉप 10 आने वाली बॉलीवुड की फिल्में 2025 बॉलीवुड कुछ सालों से बहुत ही टाउन हॉल में चल रहा था लेकिन 2025 बॉलीवुड के लिए एक बहुत ही बड़ी सौगात बनकर आई है 2025 बॉलीवुड के लिए एक बहुत ही बड़ा साल है इस साल में एक्शन रोमांस और कॉमेडी सब कुछ मिक्स फीट का माहौल है.

तो चलिए हम बात करेंगे 2025 में आने वाली सबसे बड़ी फिल्मों के बारे में

top 10 bollywood ki film

1.War 2

रिलीज डेट :14 अगस्त 2025 स्वतंत्रता दिवस

स्टार कास्ट: रितिक रोशन जूनियर एनटीआर कियारा आडवाणी जैसे कास्ट इस फिल्म के लीड रोल में है.

यह फिल्म यश चोपड़ा यूनिवर्स की स्पाई फिल्म है इससे पहले वार की एक और फिल्म बन चुकी है जो की बहुत ही ज्यादा हिट रही थी अब बारी व्हाट टू की जो की रिलीज से पहले इसने काफी नाम कमा लिया है अब रिलीज होते ही देखी क्या कमाल करती है.

2.Alpha

रिलीज़ डेट: 25 दिसंबर 2025 क्रिसमस को रिलीज होने वाली है यह फिल्म अल्फा

स्टार कास्ट :आलिया भट्ट शर्वरी बाग बॉबी देओल

यह फिल्म पहले महिला नेतृत्व वाली स्पाई ठेला यशराज यूनिवर्स की फिल्म है बॉक्स ऑफिस पर इसका बहुत ही जबरदस्त टक्कर हो सकती है क्योंकि 2025 में क्रिसमस के टाइम पर इसी दिन और भी कोई बड़ी फिल्में रिलीज होने के चांसेस है.

3.Sky Force

रिलीज डेट :25 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के दिन रिलीज हुई थी.

स्टार कास्ट: अक्षय कुमार नम्रता कौर सारा अली खान जैसे स्टार कास्ट इस फिल्म में है.

देश भक्ति ट्रेलर भारत के पहले एयर स्ट्राइक ऑपरेशन पर आधारित यह फिल्म जो की बहुत ही कमल कमाई करी

4.Chhaava

रिलीज डेट: 19 फरवरी 2025 को थी इसके

स्टार कास्ट: विकी कौशल रश्मिका मंडाना अक्षय खन्ना.यह फिल्म ऐतिहासिक ड्रामा फ़िल्म थी जो की संभाजी महाराज जी के जीवनी है जो संभाजी महाराज शिवाजी महाराज के पुत्र थे उनकी और औरंगजेब की कहानी.

5.Sikandar

रिलीजिंग डेट ईद 2025 में लगभग मार्च

कास्ट सलमान खान रश्मिका मंडाना और सुनील शेट्टी इस फिल्म में लीड रन थे.

फिल्म एक एक्शन ड्रामा है जो जिसमें सलमान खान दोहरी भूमिका में नजर आएंगे.

6.Baaghi 4

रिलीजिंग डेट :5 सितंबर 2025

स्टार कास्ट: टाइगर श्रॉफ संजय दत्त सोनम बाजवा हरनाथ संधू की कास्ट लीड रोल में इस फिल्म में है.

एक्शन थ्रिलर बागी फ्रेंचाइजी का चौथा भाग है इससे पहले बागी की तीन और फिल्में बन चुकी है जिसमें बहुत ही बेहतरीन एक्शन और एक्टिंग का प्रदर्शन किया है टाइगर श्रॉफ ने और इस फिल्म से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं टाइगर श्रॉफ का एक्शन तो बहुत ही जबरदस्त है लोगों को काफी पसंद आता है और बागी 4 में भी कुछ ऐसे ही उम्मीद की जा रही है.

7.Jolly LLP 3

रिलीजिंग डेट: सितंबर 2025

स्टार कास्ट: अक्षय कुमार अरशद वारसी फिल्म कार्टून कॉमेडी ड्रामा के तौर पर जाने जाती है इससे पहले जौली एलएलबी 2 और फिल्में बन चुकी है जिसको की फर्स्ट मूवी थी अरशद वारसी की और सेकंड मूवी थी अक्षय कुमार जिसमें लीड रोल में थे और यह दोनों मूवी अपने टाइम की बहुत ही बेहतरीन कमाई करी थी अब वही उम्मीद लोगों को जौली एलएलबी 3 से है जो कि इसका ट्रेलर ऑलरेडी लॉन्च हो चुका है.

8.Raid 2

रिलीजिंग डेट: 1 में 2025

स्टार कास्ट: अजय देवगन रितेश देशमुख वनी कपूर यह फिल्म एक एक्शन क्राईम थ्रिलर है कंस्ट्रक्शन से लड़ने की कहानी है इससे पहले रेड वन की कहानी की बात करेंगे तो बहुत ही बेहतरीन खाने से रेड वन में और लोगों को यह रेट तू भी काफी पसंद आ रही है इसमें भी बहुत ही बेहतरीन करप्शन की कहानी दिखाई गई है.

9.De De Pyaar De 2

रिलीजिंग डेट: 14 नवंबर 2025

स्टार कास्ट :अजय देवगन आर माधवन रकुल प्रीत सिंह

यह फिल्म रोमांटिक कॉमेडी है इसके पहले पाठ में लोगों को कुछ ज्यादा ही इंटरटेन किया है दे दे प्यार दे बहुत ही बढ़िया रोमांटिक और कॉमेडी फिल्म थी जिसमें रकुल प्रीत सिंह अजय देवगन और तब्बू ने बहुत ही बढ़िया किरदार निभाया था और उसके बाद अब फिल्म आ रही है दे दे प्यार दे तू बहुत ही वेट कर इस फिल्म ने लेकिन उम्मीद करता हूं यह फिल्म बहुत ही अच्छी साबित होगी

10.Thama

रिलीज डेट :दिवाली में रिलीज होगी 2025

स्टार कास्ट :आयुष्मान खुराना रश्मिका मंडाना नवाजुद्दीन सिद्दीकी परेश रावल यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है और सुपर नेचुरल रोमांस इसका ट्रेलर ऑलरेडी आ चुका है और फिल्म बहुत ही अच्छी बनी है देखने वाली बात है जब यह रिलीज होती है तो बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखाती है.

यह रही 2025 के लिए बहुत ही बेहतरीन फिल्मों का लिस्ट 2025 के लिए विविध और रोमांचक वर्ष साबित होने जा रहा है इन फिल्मों के तरह स्पाई यूनिवर्स की अगली कड़ी से लेकर ऐतिहासिक फिल्म से लेकर कॉमेडी हॉरर से लेकर इस साल बहुत ही बड़ी फिल्म रिलीज हुई है तो आप सारे फिल्मों का लिस्ट नोट डाउन करिए और इन फिल्मों को एक बार जरूर देखिए

taaza savera

हेलो दोस्तों मेरा नाम मुकेश है , मै ताज़ा सवेरा में पोस्ट लिखता हु दोस्तों आप सबको इस साइट पे एंटरटेनमेंट न्यूज़ , स्पोर्ट्स न्यूज़, बाइक रिव्यु , मोबाइल रिव्यु , और ऐसे ही न्यूज़ आप सबको पड़ने मिलेगा

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *